प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक प्रविष्टियां आमंत्रित

0
28

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक प्रविष्टियां आमंत्रित

गरियाबंद- भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) की स्थापना की गई। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन बच्चों को उचित प्रोत्साहन देना है। जिन्होंने विभिन्न क्षेत्र जैसे दूसरों के लिए असाधारण बहादुरी एवं असाधारण क्षमताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चे, जो रोल मॉडल हैं और जिन्होंने खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण कला और संस्कृति और नवाचार के क्षेत्र में समाज पर व्यापक और दृश्यमान प्रभाव डाला है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए भारतीय नागरिक पात्र है और वह भारत में रहता है। कोई भी बच्चा, जिसकी आयु 5 वर्ष से अधिक है और 18 वर्ष (31 जुलाई 2025 को) से अधिक नहीं है। घटना, उपलब्धि आवेदन, नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि से 2 वर्ष के भीतर होनी चाहिए।

आवेदक को किसी भी श्रेणी में पहले उसी पुरस्कार का प्राप्तकर्ता नहीं होना चाहिए। पीएमआरबीपी-2025 हेतु आवेदन प्राप्त किए जाने हेतु पोर्टल केवल ऑनलाईन माध्यम से ही आवेदन स्वीकार होंगे। इसके लिए पोर्टल पर विकल्प है, जिसमें आवेदक बच्चा स्वयं फार्म भर सकता है अथवा कोई अन्य अर्थात् माता-पिता, अधिकारी, शिक्षक आदि भी बच्चे का नामांकन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here