प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर में रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जुटे।


जुलाई 18, दुर्गापुर (प.बंगाल):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और ‘मोदी-मोदी’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन किया और कुछ स्थानों पर फूलों की वर्षा भी हुई। भाजपा समर्थकों के साथ आम लोगों ने भी सड़क किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
