फर्नीचर शोरूम में लगी आग, लाखों के नुक्सान का अंदाजा

0
25

फर्नीचर शोरूम में लगी आग, लाखों के नुक्सान का अंदाजा

सूरजपुर- सूरजपुर के NH43 पर स्थित ग्राम पंचायत पचिरा में गर्ग फर्नीचर शोरूम में बुधवार सुबह 10:08 बजे अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। आग की तेज लपटों से आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने बढ़ते आगजनी के मामलों को देखते हुए प्रशासन से मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी कार्यालयों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here