बाल संरक्षण तंत्र को सशक्त बनाने पर जोर : डॉ. वर्णिका शर्मा

0
71

बाल संरक्षण तंत्र को सशक्त बनाने पर जोर : डॉ. वर्णिका शर्मा

बस्तर सेवक मंडल बालगृह छिन्दगढ़ का डॉ. वर्णिका शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

 

सुकमा- राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा आज सुकमा जिले के प्रवास पर रही। इस दौरान डॉ. वर्णिका शर्मा ने बस्तर सेवक मंडल बालगृह छिन्दगढ़ का औचक निरीक्षण कर, न्यू सर्किट हाउस सुकमा में बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर बैठक भी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालगृह में रह रहे बच्चों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई, दिनचर्या और सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान डॉ. शर्मा ने उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. शर्मा ने बालगृह में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर उन्होंने बाल संरक्षण तंत्र के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर न्यू सर्किट हाउस सुकमा में बैठक भी ली, जिसमें विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में बाल श्रम की रोकथाम के लिए जिले में हर माह विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि जिले में बाल श्रम की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर समन्वित प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल, पोटाकेबिन, आश्रमों में जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण एवं क्षमता वृद्धि सत्र आयोजित किए जाएं।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, नगर पालिका परिषद सुकमा के अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, उपाध्यक्ष भुनेश्वरी यादव, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बिस्मिता पाटले, श्रम विभाग के पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के प्रतिनिधि, विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here