बिना सूचना के कर्तव्य से अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी


सुकमा- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंटा विकासखंड के बालक आश्रम मेहता में कार्यरत भृत्य जी सतीश कुमार और बालक आश्रम जगरगुंडा में कार्यरत पूरन सिंह कोसमा को बिना सूचना लंबे समय तक अनुपस्थित रहने और अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब नहीं देने के कारण पुनः सूचना पत्र जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त ने कहा कि सूचना प्राप्ति के 03 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर आरोप पत्र का जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध सेवा से पृथक करने की एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
