बुलंदशहर में लव जिहाद…घर पहुंचने पर खुले राज ! 

0
57

यूपी के बुलंदशहर में लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है…तस्वीरों में दिख रहा ये शख्स नदीम खान है लेकिन इस व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर खुद को राहुल चौधरी बताकर एक हिंदू युवती के साथ अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया है…दरअसल नदीम ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की उसके बाद शादी का झांसा दिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए…हालांकि पीड़िता के द्वारा नगर कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है… नदीम खान ने हिन्दू युवती को राहुल बनकर प्रेमजाल में फंसाया – शादी का झांसा देकर महिला से बनाये थे शारीरिक सम्बन्ध – अश्लील फोटो से युवती को करता था लगातार ब्लैकमेल – इंस्टाग्राम पर नदीम ने राहुल बनकर की थी मित्रता – नदीम के रूप में खुली तो कोतवाली पहुंची युवती – नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को भेजा

नदीम ने खुद को हरियाणा का रहने वाला बताया था और युवती को प्रेमजाल में फंसाया था…इस पूरे मामले में पीड़िता ने खुद पुलिस को अपना बयान दिया है… पुलिस की कार्रवाई के बाद आरोपी नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद यह मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है…

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here