बेटी को परिणय सूत्र में बंधते देख पिता के आंख से छलकी खुशियों की आंसू


मोहला – हर मां-बाप का एक बड़ा सपना होता है कि, वे अपनी बेटी का विवाह संपन्न होते देखे। मां बाप की यह ख्वाहिश बेटी के जन्म के साथ ही जहन में बनने लगता है। बेटी की युवावस्था को देखकर मां बाप का यह सपना और बढ़ते जाता है। सपने को साकार होने के लिए आतुर होता है। गरीबी की हालत में मां बाप का यह सपना केवल सपना ही बनकर रहने लगता है।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
ऐसी दशा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अनेकों को मां-बाप के लिए सपने को साकार कर जीवन में उजियारा लाने का काम कर रहा है। अंबागढ़ चौकी के मां दंतेश्वरी मन्दिर प्रांगण में आज 46 जोड़े का विवाह संपन्न कराया गया। ये सभी कन्याएं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से ताल्लुक रखती हैं। योजना अंतर्गत आज सामाजिक रीति रिवाज और रस्मों के साथ बिना किसी खर्च के विवाह संपन्न कराया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत आज योजना में शामिल सुमन और संजय का विवाह संपन्न कराया गया। कन्या से बात करने पर उन्होंने बताया कि वे ग्राम बिहरीकला निवासी है। उनके पिता चंद्रशेखर बोरकर एवं मां माहेश्वरी बोरकर पेशे से कृषक और गरीब परिवार से हैं। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जानकारी होने पर उन्होंने योजना अंतर्गत विवाह संपन्न करने का निर्णय लिया। योजना का लाभ मिलने पर उनके माता-पिता एवं परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत उनकी बेटी का विवाह संपन्न होने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया है।
