बेमेतरा जिले के 93 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

0
35

बेमेतरा जिले के 93 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

बेमेतरा- जिले के असहाय एवं अनाथ बच्चों के जीवन में आशा की किरण बनकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित प्रवर्तकता कार्यक्रम (स्पॉन्सरशिप योजना) सामने आया है। इस योजना के तहत जिले के 93 बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। यह राशि बच्चों को अधिकतम तीन वर्ष अथवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक दी जाएगी।

इस योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है, वे भूमिहीन हैं, गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं या फिर जीवन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। जिले में सुशासन तिहार के दौरान बाल कल्याण समिति ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर 40 पात्र बच्चों को योजना से लाभान्वित किया।

बाल कल्याण समिति बेमेतरा के माध्यम से बच्चों एवं उनके स्वजन को योजना की राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया। समिति ने स्पष्ट किया कि यह राशि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च की जाए, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here