

बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी से हारा RCB, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से दर्ज़ की आसान जीत

आईपीएल 2025 में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हराकर अंकतालिका में ज़रूरी दो अंक हासिल किए। यह मुकाबला पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा, जहाँ आरसीबी की बल्लेबाज़ी ने निराश किया और पूरी टीम सिर्फ 95/9 रन ही बना सकी।
“बर्बादी” की मिसाल बनी आरसीबी की बल्लेबाज़ी
इस मैच का फोकस कीवर्ड रहा “बर्बादी”, जो आरसीबी की बल्लेबाज़ी पर सटीक बैठता है। शुरुआत में ही झटका तब लगा जब फिल सॉल्ट पहले ही ओवर में 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अगली ही गेंदों में विराट कोहली महज़ 1 रन बनाकर चलते बने।
रजत पाटीदार ने जरूर 23 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन उनकी विदाई के बाद पूरी बल्लेबाज़ी लाइन-अप बिखर गई। टिम डेविड ने अंत तक संघर्ष करते हुए 50 रन (26 गेंदों में) बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 14 ओवरों में 95 रन ही बना सकी।
पीबीकेएस की घातक गेंदबाज़ी
पंजाब की गेंदबाज़ी बेहद प्रभावशाली रही। मार्को जैनसन (2/10), अर्शदीप सिंह (2/23) और चहल (2/11) ने मिलकर आरसीबी के बल्लेबाज़ों को ध्वस्त कर दिया। हरप्रीत बराड़ ने भी 2 विकेट लेकर योगदान दिया। हर गेंदबाज़ ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की और आरसीबी को किसी भी मोर्चे पर उभरने नहीं दिया।
वधेरा की विजयी पारी, पंजाब की आसान जीत
हालांकि टारगेट छोटा था, फिर भी आरसीबी के गेंदबाज़ों ने पंजाब की शुरुआत में हलचल मचाई। जोश हेज़लवुड ने 3 विकेट झटक कर पंजाब को 3 झटके दिए। लेकिन नेहाल वधेरा ने एक बार फिर दिखाया कि वो टीम के लिए कितना भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 33 रन (19 गेंदों) में बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह के विकेट भी गिरे, लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 2 गेंदों में 7 रन बनाकर टीम को 12.1 ओवर में ही जीत दिला दी।
RCB के लिए आगे की राह मुश्किल
यह हार आरसीबी के लिए एक बड़ा झटका है। बल्लेबाज़ी में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन अब चिंता का विषय बन गया है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों को अब जिम्मेदारी लेनी होगी।
वहीं पंजाब के लिए यह जीत एक मजबूत संदेश है – उनकी गेंदबाज़ी फॉर्म में है और बल्लेबाज़ समय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि आरसीबी अपनी “बर्बादी” से कैसे उबरती है और क्या अगले मैचों में कुछ नया देखने को मिलेगा।
