भगवान परशुराम जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकुमारी चंद्रिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में दवा वितरण और रोगों का निःशुल्क इलाज

0
197

भगवान परशुराम जयंती पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
राजकुमारी चंद्रिका सेवा संस्थान के तत्वावधान में दवा वितरण और रोगों का निःशुल्क इलाज

रायपुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर राजकुमारी चंद्रिका सेवा संस्थान द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आमजन के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल 2025, बुधवार को आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक श्री संजीवनी रिटेकल्स होम्योपैथिक क्लीनिक, ब्राह्मणपारा, रायपुर (छ.ग.) में लगाया जाएगा। संस्था द्वारा बताया गया कि शिविर में लू से बचाव की प्रतिरोधक दवा के साथ-साथ कई गंभीर और असाध्य रोगों का उपचार अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा।

इन रोगों में ज्वाइंट पेन, अस्थमा, पेट संबंधी रोग, पथरी, महिलाओं की समस्याएं, त्वचा रोग, और बच्चों की बीमारियाँ शामिल हैं।

शिविर में अपनी सेवाएँ देने वाले प्रमुख चिकित्सकों में शामिल हैं:
डॉ. योगेश कुमार तिवारी, डॉ. विभूति शर्मा, डॉ. पंकज कटारिया, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. पूनम साहू, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. गुलशन साहू, डॉ. शाहीन, डॉ. अलीना, डॉ. शीतलेष शर्मा।

इस आयोजन के निदेशक डॉ. योगेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह शिविर मानवता सेवा और समाज कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है ताकि ज़रूरतमंद लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा सुविधा मिल सके।

संवाददाता – युवा चौपाल न्यूज़ | रायपुर

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here