भगवान बुद्ध के अवशेषों को 1.4 करोड़ श्रद्धालु ने किया दर्शन: विदेश मंत्री जयशंकर

0
79

भगवान बुद्ध के अवशेषों को 1.4 करोड़ श्रद्धालु ने किया दर्शन: विदेश मंत्री जयशंकर

https://www.instagram.com/p/DKZ4Sp5v2yb/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

 

विदेश मंत्री  एस. जयशंकर ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का यह एक अनूठा उत्सव है। उन्होंने बताया कि इन पवित्र अवशेषों की वियतनाम में प्रदर्शनी न केवल बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर है, बल्कि यह भारत-वियतनाम के घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक भी है।

जून 02, नई दिल्ली:  भारत से वियतनाम ले जाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों को अब तक 1.4 करोड़ (14 मिलियन) श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस बात की जानकारी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए साझा की।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों का यह एक अनूठा उत्सव है। उन्होंने बताया कि इन पवित्र अवशेषों की वियतनाम में प्रदर्शनी न केवल बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष अवसर है, बल्कि यह भारत-वियतनाम के घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक भी है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “14 मिलियन श्रद्धालुओं ने इन पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान प्रकट किया और प्रार्थना की। यह दोनों देशों के बीच साझा विरासत और ऐतिहासिक जुड़ाव को और भी प्रगाढ़ बनाता है।”

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

गौरतलब है कि भगवान बुद्ध के यह अवशेष भारत से विशेष रूप से वियतनाम ले जाए गए हैं, जहां विभिन्न स्थलों पर इनकी सार्वजनिक प्रदर्शनी की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य बौद्ध संस्कृति और सभ्यता को वैश्विक स्तर पर साझा करना है।

Source: X(Dr. S. Jaishankar)

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here