भटगांव PHC में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान: 19 हाई-रिस्क गर्भवती महिलाएं चिन्हांकित


सारंगढ़-बिलाईगढ़- बिलाईगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे और सीएमएचओ डॉ. एफ. आर. निराला के निर्देशन तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश खुटे की निगरानी में संपन्न हुआ।
अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में उच्च जोखिम लक्षणों की समय पर पहचान कर विशेषज्ञों की देखरेख में सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करना है। शासन के निर्देश पर हर माह की 9 और 24 तारीख को राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में PMSMA के तहत गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क पंजीयन, जांच, परामर्श और काउंसलिंग करवाई जाती है।
आज के शिविर में नामी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुष्मिता जायसवाल ने भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय नि:शुल्क ओपीडी और ANC सेवाएं प्रदान कीं। इस दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को विशेषज्ञ परामर्श मिला। PMSMA शिविर में 19 उच्च जोखिम श्रेणी की गर्भवती महिलाएं चिन्हांकित की गईं, जिन्हें विस्तृत परामर्श और सुरक्षित प्रसव के लिए विशेष समझाइश दी गई है।
कार्यक्रम में डॉ. लोकेश कुमार अजय और उनकी पूरी टीम का अहम योगदान रहा। डॉ. एफ.आर. निराला और डॉ. सुरेश खुटे ने डॉ. सुष्मिता जायसवाल को उनके सराहनीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
यह अभियान न केवल मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में एक मजबूत पहल है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी बन रहा है।
