भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम पर सहमत, 12 मई को फिर होगी बातचीत

0
25

 

भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम पर सहमत, 12 मई को फिर होगी बातचीत

नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को एक अहम मोड़ आया जब दोनों देशों ने पूर्ण संघर्षविराम पर सहमति जताई। यह फैसला पाकिस्तान की पहल और भारत की सशक्त सैन्य प्रतिक्रिया के बाद लिया गया। भारत ने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद पर उसकी नीति में कोई ढील नहीं होगी।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पुष्टि की कि पाकिस्तानी सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO को शनिवार दोपहर 3:35 बजे फोन किया। दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से जमीनी, हवाई और समुद्री मोर्चों पर सभी तरह की सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी।

 

 

यह सहमति तत्काल लागू कर दी गई है, और दोनों सेनाओं को इसके निर्देश दिए गए हैं। 12 मई को दोपहर 12 बजे एक और बातचीत निर्धारित है ताकि आगे की रणनीति पर चर्चा हो सके।

 

 

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है। भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने अडिग रुख पर कायम रहेगा और यह स्पष्ट है कि शांति के किसी भी प्रयास में यह प्राथमिक शर्त बनी रहेगी।”

ट्रंप ने कहा- अमेरिका की मध्यस्थता से बनी सहमति
इस बीच, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर दावा किया कि यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से संभव हुआ। उन्होंने लिखा, “रातभर चली बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी भरे इस फैसले के लिए बधाई देता हूं।”

 

 

अब सबकी निगाहें 12 मई को होने वाली DGMO स्तर की अगली बातचीत पर हैं, जहां इस संघर्षविराम को टिकाऊ बनाने पर मंथन होगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here