भिलाई में 4 लूटेरे गिरफ्तार, लेडीज पर्स और मोबाइल जब्त

0
28

भिलाई में 4 लूटेरे गिरफ्तार, लेडीज पर्स और मोबाइल जब्त

भिलाई-  जामुल पुलिस ने मोबाइल और पर्स झपटमारी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक युवक और उसके साथ शामिल तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किया है।

ये सभी आरोपी मिलकर राह चलते लोगों को निशाना बना रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस के अनुसार झपटमारी की पहली घटना एसीसी अंडर ब्रिज के आगे नहर रोड पर हुई जब एक युवक अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था।

तभी आरोपी और तीन नाबालिकों ने मिलकर रास्ता रोका और धक्का-मुक्की कर उसकी बहन से मोबाइल और लेडीज पर्स लूटकर फरार हो गए। दूसरी वारदात भी इसी स्थान के आसपास की है जहां ड्यूटी से लौट रहे एक व्यक्ति से रात में मोबाइल छीना गया।

प्रार्थियों की शिकायत पर जामुल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।

फुटेज और हुलिए के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन नाबालिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, लेडीज पर्स और नकद रकम बरामद कर ली है।

जामुल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और नाबालिकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here