महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में व्यर्थ बहते पानी पर लगी लगाम, नई टोटियां लगाई गईं – छाया पार्षद बंशी कन्नौजे की पहल रंग लाई

0
120

महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड में व्यर्थ बहते पानी पर लगी लगाम, नई टोटियां लगाई गईं – छाया पार्षद बंशी कन्नौजे की पहल रंग लाई

 

रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्र. 42 स्थित पंकज गार्डन में नलों की टूटी हुई टोटियों के कारण पिछले कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा था। इस समस्या को स्थानीय निवासियों ने बार-बार उठाया, जिसके बाद वार्ड के छाया पार्षद बंशी कन्नौजे ने तत्काल संज्ञान लिया और नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर टूटे हुए नलों की मरम्मत व नई टोटियों की व्यवस्था करवाई।

नए नल लगने के बाद पंकज गार्डन में अब पानी का अपव्यय रुका है और क्षेत्रवासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

स्थानीय नागरिक कन्हैया यादव ने कहा, “हर दिन सुबह और शाम को पानी बहता रहता था। कई बार शिकायत भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। छाया पार्षद बंशी जी को जानकारी देने के कुछ ही घंटों में काम हो गया, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।”

सुधीर ठाकुर ने कहा, “समस्या तो पुरानी थी, लेकिन समाधान पहली बार इतनी जल्दी हुआ है। इससे साबित होता है कि जिम्मेदार प्रतिनिधि होने का असर क्या होता है।”

हीरा यादव ने कहा, “पानी की बर्बादी देख दिल दुखता था। अब टोटियां लगने से पानी बच रहा है और गार्डन भी साफ-सुथरा दिख रहा है। छोटी सी बात थी, लेकिन समय पर काम होना बड़ी बात है। हमें लगता है अब वार्ड की दूसरी समस्याएं भी जल्द सुलझेंगी।”

तुलसी सेन ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी यह काम हो जाएगा। छाया पार्षद ने जो किया है वह प्रशंसनीय है।”

इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए वार्ड के अन्य नागरिकों ने छाया पार्षद की सजगता को सराहा और उम्मीद जताई कि इसी तरह वार्ड की अन्य समस्याओं का भी समाधान जल्द होगा।

जनता की छोटी-छोटी समस्याएं भी हमारे लिए बड़ी होती हैं। पंकज गार्डन में पानी की बर्बादी देखकर मुझे बहुत खेद हुआ। मैंने निगम अधिकारियों से बात कर तुरंत नई टोटियां लगवाईं। हम प्रयासरत हैं कि वार्ड में कोई भी मूलभूत समस्या अनदेखी न रहे।

– छाया पार्षद बंशी कन्नौजे

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here