महतारी वंदन योजना की सोलहवीं किश्त जारी


रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत आज जून महीने की सोलहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया है। महिला और बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की उनहत्तर लाख तीस हजार से अधिक महिलाओं को कुल छह सौ अड़तालीस करोड़ रूपए से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की गई।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
महतारी वंदन योजना के अंतर्गत सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। जिन हितग्राहियों का खाता डीबीटी इनेबल नहीं है वे तत्काल बैंक जाकर आधार सीडिंग करवायें, ऐसा नहीं होने पर उन्हें भुगतान की जाने वाली राशि वापस जा रही है।
