मुख्यमंत्री ने किया ‘सावरकर सौरभ’ स्मारिका का विमोचन

0
27

मुख्यमंत्री ने किया ‘सावरकर सौरभ’ स्मारिका का विमोचन

रायपुर- मुख्यमंत्री साय ने अपने निवास कार्यालय में स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित स्मारिका ‘सावरकर सौरभ’ का विमोचन किया। स्मारिका ‘सावरकर सौरभ’ का प्रकाशन अखिल भारतीय साहित्य परिषद, छत्तीसगढ़ द्वारा सावरकर जयंती के अवसर पर किया गया है।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

मुख्यमंत्री साय ने ‘सावरकर सौरभ’ स्मारिका के प्रकाशन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद, छत्तीसगढ़ के सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वीर सावरकर हमारे देश के सच्चे सपूत थे। उन्होंने मातृभूमि की सेवा में असंख्य कष्ट सहते हुए स्वतंत्रता की अलख जगाई। उनके साहसपूर्ण जीवन के प्रेरणादायी संस्मरणों से सभी को प्रेरणा मिलेगी।

 

 

मुख्यमंत्री को ‘सावरकर सौरभ’ के संपादक और अखिल भारतीय साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक प्रभात मिश्र ने बताया कि इस स्मारिका में स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवनकाल की घटनाओं को संपादित कर स्मारिका का रूप दिया गया है। स्मारिका में विभिन्न लेखकों ने वीर सावरकर के जीवन के विभिन्न आयामों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं।

 

 

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद, छत्तीसगढ़ से रामेश्वर शर्मा, शिवरतन गुप्ता, मनीष शर्मा, संतोष बरलोटा, भास्कर किन्हेकर, अभय मिश्रा, कौशल साहू सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें:

दृश्य कथा: साप्ताहिक दृश्य कथा कैप्शन प्रतियोगिता। “तस्वीर बोलती है – अब आपकी बारी है उसे आवाज़ देने की!”

यह भी पढ़ें:

हिंदी पत्रकारिता दिवस 2025: जानिए 30 मई का इतिहास, महत्व और पत्रकारों की प्रेरक कहानियाँ

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here