मूल्य श्रृंखला भागीदार हेतु निर्धारित प्रपत्र में 22 तक आवेदन आमंत्रित

0
27

मूल्य श्रृंखला भागीदार हेतु निर्धारित प्रपत्र में 22 तक आवेदन आमंत्रित

दुर्ग- जिले में नेशनल मिशन ऑन इडिबल ऑयल-ऑयल सीड़ अंतर्गत  विकासखण्ड पाटन एवं धमधा में वेल्यू चैन कलस्टर संचालन के तहत कृषकों का चयन, बीज वितरण, स्वाइल हेल्थ जॉच, कृषक प्रशिक्षण, कृषक खेत पाठशाला, कृषि मैपर में पंजीयन, कृषकों को उत्पाद विक्रय हेतु लिंकेज / प्लेटफार्म उपलब्ध कराने, सलाहकार सेवाओं का प्रसार सबंधी कार्यों के क्रियान्वयन मूल्य श्रृखंला भागीदार (वेल्यू चैन कलस्टर) के माध्यम से किया जाना है।

उप संचालक कृषि  संदीप भोई से मिली जानकारी अनुसार मूल्य श्रृखंला भागीदार के चयन हेतु इच्छुक एफ.पी.ओ./ स्व सहायता समूह/सहकारी संस्था आदि से 22 मई 2025 को अपरान्ह 05.30 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में मुहर बंद आवेदन आमंत्रित की गई है। प्राप्त आवेदन 23 मई 2025 को अपरान्ह 3.00 बजे खोला जाएगा। आवेदन केवल रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी कार्यालय उप संचालक कृषि कलेक्ट्रेट परिसर जिला-दुर्ग के सूचना पटल पर एवं जिला दुर्ग के बेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाटडीयूआरजीडाटजीओभीडाटइन पर देखी जा सकती है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here