युक्तियुक्तकरण के तहत 171 अतिशेष शिक्षकों का हुआ पदांकन


मोहला- कलेक्टर एवं जिला युक्तिकरण समिति के अध्यक्ष तुलिका प्रजापति, सदस्य सचिव व जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, सहित दोनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला स्तरीय समिति के सदस्यगणों, तीनों विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सभी स्टाफ उपस्थित की मौजूदगी में ओपन काउंसलिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कलेक्टर प्रजापति ने इसके लिए सभी शिक्षकों व शिक्षा विभाग को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि युक्तियुक्तकरण के तहत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 88 सहायक शिक्षक, 13 प्राथमिक शाला प्रधान पाठक, 23 शिक्षक, 04 पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक एवं 43 व्याख्याता सहित कुल 171 अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की गई।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
उल्लेखनीय है की इन अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना शिक्षक विहीन, एकल शिक्षकीय व शिक्षकों की अति आवश्यकता वाले विद्यालयों में की गई है। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी तथा शिक्षकों की कमी की पूर्ति हो सकेगा। ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की गई पदस्थापना शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें:
युक्तियुक्तकरण पर बवाल: बिना सुनवाई शिक्षकों की पोस्टिंग पर आपत्ति
युक्तियुक्तकरण में अच्छे,बड़े भवन में संचालित होंगे समायोजित विद्यालय
युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, टीएस सिंहदेव ने सरकार पर बोला हमला
13 हजार अतिशेष शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी तेज, मुख्यमंत्री खुद संभाल रहे कमान
