युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी : विकास खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

0
107

युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी : विकास खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित

मनेन्द्रगढ़- शालाओं-शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में अनियमितताओं के चलते विकास खंड शिक्षा अधिकारी, मनेन्द्रगढ़ (जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, मनेन्द्रगढ़ के पत्र के आधार पर संभागायुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा द्वारा की गई है।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! मोबाइल खरीदें और पाएँ आकर्षक उपहार और लाभ!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जायसवाल ने माध्यमिक शाला लेदरी में वरिष्ठता क्रमांक 4393 की श्रीमती गुंजन शर्मा को अनुचित रूप से अतिशेष घोषित कर दिया गया, जबकि उनसे कनिष्ठ क्रमांक 4394 की श्रीमती बेबी धृतलहरे को सुरक्षित रखा गया।

 

 

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

प्राथमिक शाला चिमटीमार में कार्यभार ग्रहण तिथि के अनुसार श्रीमती अर्णिमा जायसवाल को अतिशेष माना जाना था, परंतु श्रीमती संध्या सिंह को सूची में शामिल किया गया। माध्यमिक शाला साल्ही में शिक्षक सूर्यकान्त जोशी के विषय की जानकारी गलत दर्शाई गई एवं विषय चक्रानुसार पदस्थापना नहीं की गई।


इन सभी प्रकरणों में कूटरचना कर वरिष्ठ शिक्षकों को कनिष्ठ दर्शाया गया, जो कि पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है। यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।

सम्पूर्ण प्रकरण पर गंभीरता से विचार करने के पश्चात सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नियत किया गया है।

यह भी पढ़ें:

युक्तियुक्तकरण के तहत 171 अतिशेष शिक्षकों का हुआ पदांकन

युक्तियुक्तकरण: 16 जिलों में काउंसलिंग पूरी, 4456 शिक्षकों को नई पदस्थापना

युक्तियुक्तकरण: सिर्फ 166 स्कूलों का होगा समायोजन

युक्तियुक्तकरण पर बवाल: बिना सुनवाई शिक्षकों की पोस्टिंग पर आपत्ति

युक्तियुक्तकरण के बाद 10 हजार स्कूलों के खर्च पर लगी रोक

युक्तियुक्तकरण में अच्छे,बड़े भवन में संचालित होंगे समायोजित विद्यालय

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन, टीएस सिंहदेव ने सरकार पर बोला हमला

रायपुर जिले के 389 विद्यालयों का होगा युक्तियुक्तकरण

13 हजार अतिशेष शिक्षकों के ट्रांसफर की तैयारी तेज, मुख्यमंत्री खुद संभाल रहे कमान

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here