“युवा चौपाल- जोश, ज्ञान, जागरूकता” न्यूज़ वेबसाइट का भव्य शुभारंभ ।

0
478
Yuva chaupal
Yuva chaupal

 

“युवा चौपाल- जोश, ज्ञान, जागरूकता” न्यूज़ वेबसाइट का भव्य शुभारंभ ।

दिनांक: 14/05/2025

स्थान: मायाराम सुरजन हाल, रायपुर

आज के डिजिटल युग में जहां सूचनाओं की भरमार है, वहीं विश्वसनीय, तटस्थ और युवा केंद्रित पत्रकारिता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर “युवा चौपाल” नामक न्यूज़ वेबसाइट का शुभारंभ किया गया है।

Yuva chaupal
Yuva chaupal

युवा चौपाल” एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो विशेष रूप से युवाओं की समस्याओं, उपलब्धियों, विचारों और मुद्दों को प्राथमिकता देगा। यह वेबसाइट स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की खबरों को निष्पक्ष, तथ्यपरक और सटीक रूप से प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में श्री  अम्बर अग्रवाल, अध्यक्ष – जोन क्रमांक – 05 एवं पार्षद- महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक – 42, श्री कृष्णा सोनकर (बब्बी) पार्षद वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक – 66, विशिष्ठ अतिथि के रूप में  श्री युधेश्वर सिंह ठाकुर, प्रांताध्यक्ष – न्यायिक कर्मचारी संघ रायपुर जिलाध्यक्ष  – न्यायिक कर्मचारी संघ, एवं श्री अमितेष झा, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग, गुरुघासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर, डॉ प्रवीन कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार, एवं विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग की गरिमामयी उपस्थिति रही ।  कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल-चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर की गई ।

इस अवसर पर श्री अम्बर अग्रवाल, ज़ोन अध्यक्ष – ०५, एवं वार्ड क्रमांक ४२, महंत लक्ष्मीनारायण दास के पार्षद  ने वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कहा, “युवा चौपाल जैसी पहल हमारे समाज के लिए प्रेरणादायक है। यह न केवल युवाओं को जागरूक बनाएगी बल्कि उन्हें अपनी बात रखने का मंच भी प्रदान करेगी। और उन्होंने अपने वक्तव्य में युवा चौपाल टीम को बधाई प्रेषित करते हुए युवाओं को इस मंच से जोड़कर उन्हें भारत- भविष्य के निर्माणकर्ता के रूप में तैयार करने पर ज़ोर दिया ।

तत्पश्चात् दूसरे अतिथि श्री कृष्णा सोनकर (बब्बी) पार्षद वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक – 66 ने अपने वक्तव्य में युवा चौपाल समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, “राजनीतक, सामाजिक, आदि सभी क्षेत्रों में मीडिया की अहम भूमिका होती है जो कि चौथे स्तंभ के रूप में जानी और मानी जाती है आप मीडिया की ज़िम्मेदारी बखूबी निभाते रहें मेरी यही कामना है और समय समय पर जब भी आपको हमारी ज़रूरत हो तो बेझिझक सम्मुख आयें मैं तत्परता से आपकी मदद हूँ उपलब्ध रहूँगा ।

इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्री युधेश्वर सिंह ठाकुर, प्रांताध्यक्ष – न्यायिक कर्मचारी संघ रायपुर जिलाध्यक्ष  – न्यायिक कर्मचारी संघ, ने युवा चौपाल के सभी सदस्यों को इस नई पहल हेतु बधाई दी और अपने आशीर्वचन में कहा कि, “डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया नई संचार क्रांति की उपज है जो कि एक सशक्त माध्यम है युवाओं को आकर्षित, प्रशिक्षित और दीक्षित करने का ।आप सभी अपने उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ें और युवाओं को प्रेरणा देते हुए स्थापित हों ।

इसके बाद श्री अमितेष झा, सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस विभाग, गुरुघासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय, ने समूह को बधाई देते हुए बताया कि “आजकल के यूथ अब लंबे भाषण- संभाषण नहीं अपितु ३० या ६० सेकेंड्स के रील्स को सुनना पसंद करती है तो उन्हें उन्हीं के अंदाज़ में, उन्हीं की भाषा-शैली में न्यूज़ बाइट्स के तौर पर ख़बरें, सीख आदि परोसी जाए जिससे उनके इंगेजमेंट को प्राथमिकता दी जा सके, उद्देश्य उन्हें जोड़ना और सही दिशा में मोड़ना हो ।

इसके पश्चात डॉ प्रवीन कुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार, एवं विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग ने अपने उद्बोधन में समूह को यूथ के ध्यान को आकर्षित करने और अपनी बात  उन तक सरल, सहज और साझाइश वाले अंदाज़ में पेश करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को तर्क-वितर्क और साथ-संपर्क हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है जो कि यह मंच प्रदान करेगा ऐसी मुझे पूरी आशा  है ।

कार्यक्रम में सुश्री ज्योति ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी, प्रगति कॉलेज भी उपस्थित रहीं, “उन्होंने अपने उद्बोधन में युवा चौपाल टीम को युवा वर्ग हेतु चर्चा-परिचर्चा, साक्षात्कार, सेमिनार आदि समय समय पर कराते रहने की सलाह दी जिसमें अपने क्षेत्र के नामचीन हस्तियाँ  शिरकत कर यूथ को समझें और समझाईश पेश करते रहें ।

विदित हो कि वेबसाइट का निर्माण देश के अग्रणी वेबसाइट डेवलपर समूह “website Design Company” उत्तरप्रदेश की टीम के कर कमलों से हुआ । “website Design Company” के संचालक, सॉफ्टवेर इंजीनियर एवं ब्लॉगर श्री गिरधारी पांडेय ने युवा चौपाल के संस्थापक श्री आशीष ठाकुर एवं उनकी टीम  को बधाई प्रेषित करते हुए पोर्टल के उज्ज्वल भविष्य  की मंगल कामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कवियित्री श्रीमती उर्मिला देवी उर्मि जी, वरिष्ठ पत्रकार श्री परितोष शर्मा जी, एवं युवा पत्रकार श्री जितेंद्र जायसवाल जी, आरोह अकादमी एवं आर एम इंटरप्राइज़ेज के संचालक श्री आकाश चंद्राकर जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

oplus_34

“युवा चौपाल” पर पाठकों को निम्नलिखित प्रमुख श्रेणियों में समाचार और विश्लेषण प्राप्त होंगे:

  • युवा नीति और अवसर
  • शिक्षा एवं करियर मार्गदर्शन
  • सामाजिक मुद्दे
  • महिला सशक्तिकरण
  • खेल, कला, संस्कृति
  • तकनीकी और नवाचार
  • प्रेरणादायक युवा कहानियां

युवा चौपाल के संस्थापक एवं सहायक प्राध्यापक, अंग्रेज़ी विभाग, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर श्री आशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि यह पोर्टल न केवल समाचारों का माध्यम होगा, बल्कि एक संवाद मंच के रूप में भी कार्य करेगा, जहाँ देशभर के युवा खुलकर अपनी बात रख सकेंगे। और सवाल कर सकेंगे जो उनका हक़ और दायित्व दोनों है ।

आप सभी से अनुरोध है कि yuvachoupalnews.com पर विजिट करें और हमारे इस प्रयास का हिस्सा बनें।

 

” युवा चौपाल- जोश, ज्ञान, जागरूकता” – क्योंकि हर युवा की बात मायने रखती है।


ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX

फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/


0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here