रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम होगी : खाद्य मंत्री बघेल

0
50

रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम होगी : खाद्य मंत्री बघेल

बेमेतरा- जिला पंचायत सभागार में आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गई “रजिस्ट्री की 10 नई क्रांतियाँ” विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल उपस्थित थे।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की। कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

 

मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श् विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “रजिस्ट्री की 10 क्रांतियाँ” लागू की हैं। उन्होंने कहा कि इससे आमजन, विशेषकर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। अब रजिस्ट्री और नामांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम होगी। मंत्री बघेल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो जमीनी स्तर पर प्रशासनिक सुधारों की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

 

 

उन्होंने कलेक्टर की प्रचार-प्रसार टीम, मीडिया प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। ताकि नागरिकों को पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें।

विधायक दीपेश साहू ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण अंचलों में जमीन से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि वे इन नई प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त करें और अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।

 

 

विशिष्ट अतिथि विधायक साजा ईश्वर साहू, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जनपद बेमेतरा अध्यक्ष हेमा दिवाकर सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिवक्ता, राजेन्द्र शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा “10 क्रांतियों” के तहत आने वाले प्रमुख सुधारों की विस्तार से पॉवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई, जिनमें ऑनलाइन नामांतरण, समयबद्ध रजिस्ट्री प्रक्रिया, संपत्ति की डिजिटल वेरिफिकेशन, विवाद रहित नक्शा निर्माण जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here