रायगढ़ में पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक, फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र, जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर

0
159

रायगढ़ में पकड़े गए दो पाकिस्तानी नागरिक, फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र, जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 27 अप्रैल 2025 । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को आज सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध रूप से मतदाता परिचय पत्र बनवा लिया है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तस्दीक के लिए अपनी टीम के साथ ग्राम कोडातराई में दबिश दी। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और ईफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। मौके पर वीजा, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई। जाँच में पाया गया की पासपोर्ट पाकिस्तान का हे एवं वीजा एलटीवी प्रकार का है और वैध हे किंतु दोनों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदान परिचय तथा अन्य दस्तावेज तैयार कराना पाया गया । आरोपित ईफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख के विरूद्ध थाना जूटमिल में अप.क्र. 152/2025 धारा 199,200,419,467,468,34 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक सुशील यादव और नरेश रजक की अहम भूमिका रही है। प्रकरण की आगे जांच जारी है, इसके साथ ही सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत इसी प्रकार की जांच जारी है ।

नाम आरोपीगण
1. इफ्तिखार शेख पिता याकूब शेख उम्र 29 वर्ष
2. अर्मिश शेख पति मो. ईकबाल 25 वर्ष दोनों निवासी लांडी, कराची, पाकिस्तान हाल मुकाम कोड़ातराई थाना जूटमिल रायगढ जिला रायगढ़ (छ०ग०)


 

ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/


0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here