रायपुर के वार्ड क्रमांक 42 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड शिविर, 5 लाख तक के इलाज की सुविधा

0
96

 

रायपुर के वार्ड क्रमांक 42 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड शिविर, 5 लाख तक के इलाज की सुविधा

रायपुर। वार्ड क्रमांक 42 में  70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए विशेष आयुष्मान वय वंदना कार्ड शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिसका 26 अप्रैल, 2025 को समापन होगा। शिविर में भाग लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है और पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवा चुके नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र हैं।

इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार की सुविधा मिलेगी। शिविर में भाग लेने वालों को अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना जरूरी है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्राप्त करने के बाद, लाभार्थी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

शिविर के आयोजन में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दुर्गा ठाकुर, हेमलता यादव, रजनी यादव, सोनिया धुरू, लता श्रीवास्तव, सुरेखा धीवर, हेमाद्रि रावते, प्रियांक सोनकर, धनवती, मालती साहू, रितु श्याम और सवितारी पसरी ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया और दस्तावेजों की जांच में सहायता की।

शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और योजना का लाभ उठाया। वार्डवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सराहनीय कदम है।


ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-

9827920291,+917723812880

व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k

युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX

इंस्टाग्राम:

https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx

फेसबुक:

https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here