रायपुर में काव्य संध्या “कुछ बादल कुछ धूप” का भव्य आयोजन 19 जुलाई को

0
90

रायपुर: नवरंग काव्य मंच एवं जैन कवि संगम, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक भावपूर्ण काव्य संध्या “कुछ बादल कुछ धूप” का आयोजन आगामी 19 जुलाई, शनिवार को शाम 5:00 बजे रायपुर स्थित वृंदावन सभागार, सिविल लाइंस में किया जाएगा।

कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इस अवसर पर लोकप्रिय कवि राजेश जैन ‘राही’ की बहुप्रतीक्षित पंद्रहवीं काव्य कृति, श्रृंगार दोहा संग्रह “प्रीत मिलेगी राह में” का विमोचन माननीय अतिथियों के कर-कमलों द्वारा संपन्न होगा। इस काव्य कृति का प्रकाशन प्रख्यात श्वेतवर्णा प्रकाशन, दिल्ली द्वारा किया गया है। पुस्तक की भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार डॉ माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ ने लिखी है, जबकि युवा कवयित्री श्रीमती गरिमा सक्सेना, बेंगलुरु ने अपने विचारों से इसे विशेष गरिमा प्रदान की है।

इस सांस्कृतिक आयोजन में छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ वर्णिका शर्मा का नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रख्यात गजल गायक श्री राजेश सिंह (पूर्व भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी), श्री एम. राजीव (युवा संस्था के संस्थापक) तथा श्री आई. एन. सिंह (पूर्व भारतीय वन सेवा अधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति आयोजन को विशेष बनाएगी।

विमोचन समारोह के साथ-साथ एक सांझी कविता और मुशायरे की महफ़िल भी सजेगी, जिसमें कई प्रतिष्ठित रचनाकार, शायर एवं कवि हिस्सा लेंगे। सभी काव्य प्रेमियों, साहित्यकारों एवं रसिकों को इस आयोजन में सादर आमंत्रित किया गया है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here