रायपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

0
191

रायपुर में कोरोना मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दस्तक से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसकी पुष्टि कोरोना कंट्रोल एंड डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।

बताया गया कि मरीज सर्दी-खांसी की सामान्य जांच के लिए MMI नारायणा हॉस्पिटल पहुंचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने संदेह जताते हुए उसका सैंपल लिया, जो जांच में पॉज़िटिव निकला। मरीज को तत्काल आइसोलेट कर सिंगल वार्ड में भर्ती किया गया है और इलाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है।

हॉस्पिटल में विशेष सतर्कता
MMI नारायणा ने मरीज के संपर्क में आए सभी स्टाफ को निगरानी में रखा है। साथ ही हॉस्पिटल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की पुष्टि के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग प्रक्रिया तेज कर दी है। नागरिकों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है।

संभावित संक्रमण की आशंका से राजधानी में चिंता बढ़ी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्थिति नियंत्रण में है और आवश्यक कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here