रायपुर रेल मंडल में पर्यावरण बचाओ अभियान, नुक्कड़ नाटक व रैली से जागरूकता

0
61

रायपुर रेल मंडल में पर्यावरण बचाओ अभियान, नुक्कड़ नाटक व रैली से जागरूकता

रायपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के तहत 22 मई से शुरू हुआ जागरूकता अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है। यह अभियान 5 जून तक चरणबद्ध रूप में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है — पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन में व्यवहारिक बदलाव लाना।

“खुद को रोको, खुद को टोको” थीम पर जागरूकता
इस वर्ष का अभियान केवल प्रतीकात्मक न होकर व्यवहार परिवर्तन पर आधारित है। “खुद को रोको, खुद को टोको” की थीम के तहत रेलवे परिसर में प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन
26 मई को रायपुर रेलवे स्टेशन और डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में भारत स्काउट एंड गाइड्स की टीम द्वारा विशेष जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक और रैली के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, स्वच्छता और प्लास्टिक के विकल्पों को अपनाने का संदेश दिया गया।

इस अभियान में मुख्य स्टेशन प्रबंधक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक, सफाई कर्मी और वेंडर शामिल रहे।

नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व एस. अरुण मुदलियार, नंदिनी गौंड, पी. गोपाल नायडू, जग्गनाथ दास, माम्पी दास, विमल दास और आकांक्षा ने किया, जबकि स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स ने आयोजन को जीवंत और प्रभावशाली बनाया।

अभियान पूरे मंडल में फैला
यह पर्यावरणीय अभियान सिर्फ रायपुर तक सीमित नहीं है। दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा जैसे अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी यात्रियों के बीच प्लास्टिक उपयोग कम करने और पर्यावरण-संवेदनशील व्यवहार अपनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह प्रयास न केवल रेल परिसर को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यात्रियों और कर्मचारियों को भी जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है।

“पर्यावरण बचाओ — कल को सुरक्षित बनाओ।”

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here