रोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्र

0
47

 

रोज़गार छिनने से आहत दिव्यांग खिलाड़ी ने मांगी इच्छामृत्यु, कलेक्टर को लिखा पत्र

कबीरधाम- कबीरधाम जिले के नेवारी गांव के दिव्यांग खिलाड़ी शिवकिंकर नेताम ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

शिवकिंकर नेताम ने बताया कि उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। उनके प्रदर्शन और गरीबी को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें नगर पालिका कवर्धा में डेलीवेज कर्मचारी के रूप में काम दिया था, जिससे उनका परिवार चलता था। लेकिन बीते चार महीने से उन्हें काम पर नहीं बुलाया जा रहा।

कलेक्टर को लिखे पत्र में नेताम ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका अधिकारी उन्हें “अतिरिक्त प्लेसमेंट कर्मचारी” के रूप में स्वीकृति मिलने के बावजूद काम पर नहीं ले रहे हैं, जबकि बाकी कर्मचारी नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार निवेदन के बावजूद सीएमओ कार्यालय भी उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहा है।

शिवकिंकर ने कहा कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने प्रशासन से पुनः नौकरी बहाल करने की मांग की है, और ऐसा नहीं होने पर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

इस मामले में जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here