विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ देगा टाटा ग्रुप


टाटा संस ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि विमान से जुड़ी घटना से हम दुखी हैं। इस हादसे में घायल सभी लोगों का मेडिकल खर्च टाटा ग्रुप देगा।
नई दिल्ली: अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब टाटा ग्रुप ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर टाटा संस ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का बयान जारी किया है। बयान में इस घटना के सभी मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा- इस हादसे में घायल सभी लोगों का मेडिकल खर्च टाटा ग्रुप देगा। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें जरूरी देखभाल और सपोर्ट मिले। इसके अतिरिक्त, टाटा ग्रुप बी जे मेडिकल छात्रावास के निर्णाण में भी सहायता प्रदान करेगा।
टाटा ग्रुप ने सोशल मीडिया के जरिए कहा- विमान से जुड़ी घटना से हम दुखी हैं। इस वक्त जो हम दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिए हैं और जो घायल हुए हैं।
उन्होंने आगे कहा- हम इस मुश्किल समय में प्रभावित परिवारों के साथ दृढ़तापूर्वक खड़े हैं। एयरलाइन का प्राथमिक ध्यान सभी प्रभावित लोगों और उनके परिवारों की सहायता करना है। हम अपनी पूरी शक्ति के साथ काम कर रहे हैं।
सोर्स- एक्स (Tata Group)
अहमदाबाद विमान हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, सामने आया कमिश्नर का बयान
अहमदाबाद विमान हादसा : हॉस्टल में क्रैश हुआ प्लेन, सामने आया भयावह मंजर
राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री साय ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
