विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाअभियान, नशामुक्त हितग्राहियों को मिला प्रशस्ति पत्र


सारंगढ़- विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाअभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर संजय कनोंजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में हुआ।
इस वर्ष की थीम रही: “Unmasking the appeal: Exposing industry tactics on tobacco and nicotine products” (“तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना”)
नशामुक्त हितग्राहियों को मिला सम्मान
इस अवसर पर जिला तंबाकू नशामुक्ति केंद्र से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन हितग्राहियों ने काउंसलिंग, निकोटिन पैच आदि के माध्यम से गुटखा, गुड़ाखू और तंबाकू की लत छोड़ी है। उन्होंने कहा कि दंत समस्याओं से परेशान होकर गुड़ाखू का प्रयोग करते थे, लेकिन चिकित्सा सलाह से उन्होंने फरवरी माह से सेवन बंद कर दिया।
तंबाकू से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर दिया गया संदेश

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू का किसी भी रूप में उपयोग घातक है—चाहे वह धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का) हो या बिना धुएं वाला रूप (गुटखा, खैनी, गुड़ाखू)।
इसके सेवन से फेफड़े खराब होते हैं, मुंह का कैंसर और अल्सर होता है, भूख में कमी, चिड़चिड़ापन, हाई बीपी, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियां होती हैं। गर्भपात, समय पूर्व प्रसव, नपुंसकता, बांझपन जैसे दुष्प्रभाव भी देखे गए हैं।
स्वस्थ समाज के निर्माण की अपील
अधिकारियों ने कहा कि तंबाकू से सिर्फ नुकसान होता है, कोई लाभ नहीं। इसके खिलाफ समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। कार्यक्रम डॉ. एफ. आर. निराला (CMHO), डॉ. दीपक जायसवाल (सिविल सर्जन), डॉ. आर. एल. सिदार (BMO, सारंगढ़), डॉ. बी. पी. शाय (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), विनय तिवारी (समाज कल्याण विभाग), डॉ. इन्दु सोनवानी (जिला नोडल अधिकारी, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि तंबाकू के खिलाफ लड़ाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी से ही सफल हो सकती है। समाज को तंबाकू मुक्त बनाकर ही स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य का निर्माण संभव है।
ख़बर एवं विज्ञापन हेतु:
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/di
