वीडियो ऐड के ज़रिए छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के अंत के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया कड़ा संदेश: धमाल मचा रहा विडियो
रायपुर, युवा चौपाल न्यूज।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मंत्रालय में नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब नक्सलवाद के भय से बाहर आ रहा है। उन्होंने एक वीडियो ऐड के ज़रिए संदेश में स्पष्ट रूप से चेताया—“नक्सलियों का डर अब बीते दिनों की बात है।” मुख्यमंत्री के अनुसार, “आज छत्तीसगढ़ की पहचान विकास और सुशासन से है, न कि भय और हिंसा से।”


मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि वर्ष मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ पूरी तरह से नक्सलमुक्त हो जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है।
सुरक्षा बलों की सराहना और समर्पण का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों—सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और अन्य एजेंसियों के जवानों और अधिकारियों के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन वीरों के परिश्रम और समर्पण से ही प्रदेश में शांति और विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।
नक्सल उन्मूलन: सिर्फ अभियान नहीं, मिशन है
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नक्सल उन्मूलन केवल एक सुरक्षा अभियान नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर के भविष्य को सुरक्षित करने का एक समग्र मिशन है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय और खुफिया सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाए, ताकि हर अभियान सटीक और प्रभावी हो।
जनता का सहयोग भी जरूरी
सरकार का मानना है कि नक्सलवाद पर पूर्ण विराम लगाने के लिए केवल सुरक्षा बलों की कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्थानीय जनता का विश्वास, सहयोग और सहभागिता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे बुनियादी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि नक्सलवाद की जड़ें अपने आप कमजोर हो जाएं।
विकास की राह पर बढ़ता बस्तर
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि बस्तर अब परिवर्तन की राह पर है। जहाँ कभी बंदूक की गूंज सुनाई देती थी, वहाँ अब स्कूलों की घंटी, अस्पतालों की मशीनें और सड़कों पर गाड़ियों की आवाज़ गूंज रही है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव स्थायी होगा और हर नागरिक को शांति, सुरक्षा और समृद्धि का अधिकार मिलेगा।
धमाल मचा रहा है वीडियो:
सोशल मीडिया में यह सशक्त वीडियो कड़े संदेश के साथ ख़ूब सराहा और साझा किया जा रहा है। रणनीति पीआर के द्वारा बनाया गया यह वीडियो जन-जन की आवाज़ बनकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सरकार की मदद कर रहा है।
विडियो देखें:
https://www.instagram.com/reel/DJBGIbqCxue/?igsh=MWpwN25mdHIycmVmOA==
