“शिक्षा से सेवा तक” — टीम सोनू सूद चैरिटी क्लब रायपुर की एक वर्ष की प्रेरणादायक यात्रा पर माननीय राज्यपाल से भेंट | ‘शिक्षा सारथी’ एवं ‘Project UNNATI’ की ऐतिहासिक शुरुआत


छत्तीसगढ़ में सेवा और समर्पण की नई कहानी लिख रही है टीम सोनू सूद
रायपुर, 17 जून 2025: टीम सोनू सूद चैरिटी क्लब रायपुर ने अपने सेवा कार्यों की एक वर्ष की उल्लेखनीय यात्रा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रामन डेका जी से राजभवन में सौजन्य भेंट की। इस विशेष मुलाकात का नेतृत्व क्लब की अध्यक्ष एडवोकेट रूपल विजय पांडेय ने किया, जिनके साथ डॉ. मोनिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, तोषित बत्रा और राहुल सिन्हा भी प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर “शिक्षा सारथी” अभियान का भव्य शुभारंभ माननीय राज्यपाल श्री डेका जी द्वारा किया गया। यह अभियान उन ज़रूरतमंद बच्चों के लिए समर्पित है, जिन्हें पढ़ाई के लिए बुनियादी संसाधनों—जैसे कॉपियाँ, स्टेशनरी, पेन आदि—की आवश्यकता होती है। यह पहल स्कूल खुलने के समय शिक्षा को लेकर जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इसके साथ ही, क्लब ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास की दिशा में “Project UNNATI – One Village at a Time” की घोषणा की। इस परियोजना के अंतर्गत क्लब एक गाँव को गोद लेकर वहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, रोजगार और सतत विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दीर्घकालिक बदलाव की दिशा में कार्य करेगा।
🕊 क्लब ने यह भी साझा किया कि टीम को निरंतर सोनू सूद जी का स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जो हर सदस्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है। साथ ही, सोनू सूद फाउंडेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमिता साल्वे जी का मार्गदर्शन हर पहल और निर्णय को सशक्त बनाता है।
क्लब की 25 सदस्यीय टीम में वरिष्ठ और युवा सदस्य दोनों हैं, जो हर अभियान—Meal Drive, Mission Green Bharat, कंबल “सुकून का”, Medical Aid—में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने कहा जब से मैंने इस सामाजिक यात्रा की शुरुआत की है, शासन-प्रशासन से निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है। यह सहयोग ही हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है। मैं इस मंच से अपनी पूरी टीम का भी आभार प्रकट करती हूँ, जो हर अभियान में समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य करती है। मैं सच में गर्वित और आभारी हूँ कि मुझे ऐसे समर्पित सदस्यों की टीम मिली है|
रायपुर और भिलाई में क्लब पूर्ण रूप से सक्रिय है, और अब बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी अभियान का विस्तार किया जा रहा है, जिससे सेवा की यह मशाल पूरे छत्तीसगढ़ को रोशन कर सके।
क्लब हेड एडवोकेट रूपल विजय पांडेय ने कहा,
“हमारा उद्देश्य केवल सहायता प्रदान करना नहीं, बल्कि बदलाव की एक ऐसी लहर खड़ी करना है, जो हर गाँव, हर परिवार और हर बच्चे को सशक्त बनाए। सोनू सर और सुमिता मैम की सोच को हर क्षेत्र तक पहुँचाना ही हमारा मिशन है।”
माननीय राज्यपाल श्री डेका जी ने भी अपनी तीन गाँवों के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए क्लब को साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस सहयोग को ‘विकास की दिशा में साझी प्रतिबद्धता’ बताया।
प्रमुख बिंदु:
एक वर्ष की सेवा यात्रा पर राज्यपाल से विशेष भेंट
शिक्षा सारथी अभियान का शुभारंभ
Project UNNATI की घोषणा – गाँवों के लिए समर्पित विकास मॉडल
सोनू सूद जी का आशीर्वाद और सुमिता साल्वे जी का मार्गदर्शन
हर सदस्य की सक्रिय भूमिका और समर्पित सेवाभाव
टीम सोनू सूद चैरिटी क्लब रायपुर
जय सेवा | जय विकास | जय जोहार
