शूटिंग के लिए मनाली रवाना हुयी शालिनी पांडे


मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री शालिनी पांडे अपनी आने वाली फिल्म ‘राहु केतु’ की दूसर शूटिंग शेड्यूल के लिए मनाली रवाना हो गयी हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली शालिनी पांडे अब पहाड़ों की वादियों में कदम रखने जा रही हैं। वह अपनी अगली फिल्म राहु केतु की दूसरी शूटिंग शेड्यूल के लिए मनाली रवाना हो रही हैं। इस बहुप्रतीक्षित डार्क-कॉमेडी फिल्म में वह पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगी। मनाली की खूबसूरत और ठंडी वादियां फिल्म के लिए एक अहम बैकड्रॉप बनेंगी, जिससे शूटिंग का यह नया चरण और भी रोमांचक हो गया है।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
शालिनी ने अपने करियर में बेहतरीन विविधता दिखाई है। उन्होंने महाराज में जुनैद खान के साथ अपने शानदार अभिनय से दिल जीता, और हाल ही में डब्बा कार्टेल में अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा। हर किरदार में वह गहराई और स्क्रीन प्रेज़ेंस का बेहतरीन संतुलन पेश करती रही हैं। अब राहु केतु में उनकी एंट्री इस पहले से ही दमदार कास्ट में एक नया ट्विस्ट लेकर आ रही है।
