श्रीलंका वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत

0
35

 

श्रीलंका वायु सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत

कोलंबो- श्रीलंकाई वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के शुक्रवार सुबह देश के उत्तर मध्य प्रांत में मादुरू ओया जलाशय में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। यह जानकारी वायुसेना के एक प्रवक्ता ने दी।

वायुसेना के प्रवक्ता एरंडा गीगनेज ने बताया कि दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलटों समेत 12 लोग सवार थे और उनमें से छह की मौत हो गई। घायलों को क्षेत्रीय अस्पतालों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि अन्य छह अभी भी अस्पताल में हैं।

इससे पहले गीगनेज ने बताया था कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी 12 लोग सुरक्षित हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह घटना श्रीलंका वायुसेना के पासिंग-आउट समारोह के दौरान आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान हुई।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here