

सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक
जुगानीकलार क्लस्टर अंतर्गत आयोजित हुई जागरूकता बैठक
कोण्डागांव- कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आज फ़रसगांव विकासखंड के जुगानीकलार क्लस्टर अंतर्गत फरसगांव एसडीएम श्री अश्वन कुमार पुसाम एवं एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा के संबंध में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में जुगानीकलार, भूमका, हिर्री, मोहपाल, कुल्हाड़गांव, भण्डारसिवनी, चरकई और चांदागांव के ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और हेलमेट के उपयोग सहित यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा उस क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। इस दौरान नायब तहसीलदार निधि एस. नेताम, जनपद पंचायत सीईओ रामेश्वर महापात्र सहित पुलिस विभाग के स्टाफ, ग्राम सचिव और कोटवार भी उपस्थित रहे।
