सड़क हादसा में महिला की मौत

0
51

सड़क हादसा में महिला की मौत

राजनांदगांव – मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में पदस्थ एक महिला चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला चिकित्सक मेडिकल कॉलेज अस्पताल से अपने घर जा रही थी, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था जहां उनकी मौत हो गई।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक दीपमाला सिंह ठाकुर (33 वर्ष) पति डॉ. धनंजय सिंह ठाकुर निवासी राजनांदगांव 24 मई को अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौट रही थी, तभी मेडिकल कॉलेज और रामकृष्ण नगर चौराहे के बीच अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

जिसके बाद लगभग आधे घंटे में राहगीरों की मदद से उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर थी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर रेफर कर दिया। देर रात लगभग 1 बजे के आसपास उनकी अस्पताल में मौत हो गई। वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में पदस्थ थीं।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here