सरकार से मिली जिम्मेदारी को पूरा करूंगा : थरूर

0
27

सरकार से मिली जिम्मेदारी को पूरा करूंगा : थरूर

 

नई दिल्ली- आतंकवाद पर भारत का रूख स्पष्ट करने के लिए विभिन्न देशों में भेजे जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को शामिल किये जाने पर सरकार तथा कांग्रेस में बनी तनातनी के बीच श्री थरूर ने कहा है कि वह उन्हें सौंपी गयी जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।

सरकार ने शनिवार को सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने वाले सांसदों की सूची जारी की है। इसमें एक का नेतृत्व श्री थरूर को सौंपा गया है। इससे पहले कांग्रेस ने सरकार को इन प्रतिनिधिमंडलाें में शामिल करने के लिए अपने चार सदस्यों के नामों की सूची भेजी थी जिसमें श्री थरूर का नाम नहीं था। कांग्रेस का कहना है कि उसके द्वारा भेजी गयी सूची में से ही सदस्यों को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए।

 

 

श्री थरूर ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी को अपनी राय रखने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल है इसलिए सरकार की अपनी राय है कि उन्हें कौन उचित लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार और उनकी पार्टी के बीच इस मुद्दे पर किसी और बातचीत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है और इस बारे में संबंधित लोगों से पूछा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जहाँ तक उनका सवाल है इस तरह के मुद्दों से निपटने वाली संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में और अंतरराष्ट्रीय मामलों में वर्षों से उनके व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर उनसे कहा गया है कि इस समय देश को आपकी जरूरत है। श्री थरूर ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसे वह उसी तरह पूरी करेंगे जैसे उन्होंने हर जिम्मेदारी को पूरा किया है चाहे वह संयुक्त राष्ट्र में हो या कांग्रेस पार्टी में।

 

 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस विशेष मुद्दे सहित विभिन्न मुद्दों पर सोमवार और मंगलवार को संसदीय स्थायी समिति की बैठक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से इस बारे में पहली बार हुई बातचीत से पार्टी को अवगत करा दिया था।

श्री थरूर ने कहा कि उन्हें सरकार की दुनिया को संदेश देने की पहल उचित लगी है और यह सही है कि इस विशेष रूप से महत्वपूर्ण मुद्दे पर सब एकजुट रहें।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here