सहायक उपकरण बैशाखी छड़ी और एक दिव्यांगजन को दिये व्हीलचेयर


नारायणपुर । जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर की दूरी पर घनघोर जंगल में स्थित ग्राम गट्टाकाल में समाज कल्याण विभाग के टीम द्वारा चुनौतियों का सामना करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के उद्देश्य से शासकीय वाहन से मोहंदी पहुंचकर वहां से लगभग 15 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर गट्टाकाल पहुंचने में सफलता हासिल किया गया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक वैशाली मरड़वार ने जानकारी देते हुए बताया कि गट्टाकाल क्षेत्र के लगभग 317 हितग्राहियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर का अबुझमाड़ क्षेत्र अपने रहस्यों के लिए विख्यात है। घनघोर जंगल, उचे पहाड,़ पथरीला रास्ते और माओवाद के वजह से यह क्षेत्र अभी तक पूरी दूनिया से अलग रहा राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहंुंचने में विराम लगा हुआ था।
अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की अति महत्वांकाक्षी योजना नियद नेलानार योजना के तहत् समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए चुनौतियों को स्वीकार करते हुए वृद्ध एवं दिव्यांगजन, विधवा परित्यक्ता आदि निराश्रित हितग्राहियों के घर घर तक पहंुच कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित की जा रही है। नियद नेलानार योजना के तहत् अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थापित किये गए सभी नवीन कैम्पो के अंतर्गत आने वाले सभी 19 ग्रामों का बेसलाईन सर्वे कर हितग्राहियों का चिन्हांकित किये जाने के फलस्वरूप वृद्धजन 211, विधवा बहनें 77 व दिव्यांगजन 17 इस प्रकार 317 हितग्राहियों को सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही 32 दिव्यांगजनांे का उनके घर पर जा कर यूडीआईडी कार्ड बनाया गया है। समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा गट्टाकाल में पहुंचने पर पता चला कि तेंदूपत्ता के सीजन होने के कारण गांव में गामीण नही मिलने से जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गए जंगल पहुंचकर ग्रामीणों से जंगल में ही 10 हितग्राहियों का पेंशन का फार्म भरवाया गया। मोर दुआर साय सरकार योजना का साकार करते हुए नियद नेल्लानार योजना के तहत् समाज कल्याण विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओ को हितग्राहियों के घरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है, जिसमें ग्राम कुतुल के 42 हितग्राहियों को पेंशन दिया जा रहा है।
इसी तारत्मय में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार कुतुल कैम्प के बेसलाईन सर्वे के पहले पड़ाव में अपै्रल माह में समाज कल्याण विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत कुतुल के आश्रित ग्राम गटटाकाल में चुनौतियां का सामना करते हुए सर्वे किया गया। समाज कल्याण विभाग की टीम ग्राम मोहंदी से लगभग 15 किलोमीटर पहाड़ों के बीचों बीच होते हुए 3 घंटे पैदल सफर तैय करके गटटाकाल पहुंचे। गट्टाकाल के 6 हितग्राहियों का नवीन पेंशन फार्म भरकर स्वीकृत किया गया है। सर्वे के पश्चात् हितग्राहियों को सहायक उपकरण एक व्हीलचेयर, बैशाखी एक और 05 वृद्धजनों को छड़ी प्रदाय किया गया है। इस सर्वे कार्य में उपसंचालक वैशाली मरडवार, जनपद सीईओ ओरछा लोकेश्वर चर्तुवेदी, सरपंच कुतुल राजू एवं समाज कल्याण की टीम विजय चौधरी, जगदीश नाग, पितांबर देवांगन और मुकेश उसेण्डी शामिल थे।
