सारंगढ़-बिलाईगढ़ DEO निलंबित: इन आरोपों के चलते हुई कार्रवाई…

0
44

सारंगढ़-बिलाईगढ़ DEO निलंबित: इन आरोपों के चलते हुई कार्रवाई…

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – प्रभारी डीईओ के साथ अभद्रता, धमकी देने के अलावा हाई व हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य शासन ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ के प्रभारी डीईओ एलपी पटेल को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ-बिलाईगढ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 1 से 28 मार्च तक, एवं हाईस्कूल की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिले में स्थित परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करने एवं अनुचित साधन की रोकथाम तथा परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा जिला स्तरीय उड़न दस्ता दल गठित किया गया था।

एलपी पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा कलेक्टर के बिना अनुमोदन, निर्देश प्राप्त किये बिना ही उड़नदस्ता दल में परिवर्तन ,संशोधन किया गया। साथ ही इनके द्वारा तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ-बिलाईगढ को धमकी, अभद्रता एवं दुर्व्यहार (गाली-गलौज) एवं वेतन आहरण न करने तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब नहीं दिया गया। उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सांरगढ बिलाईगढ़ को कलेक्टर सांरगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। पटेल, के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवाद संतोषप्रद नहीं पाया गया।

एल.पी पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ-बिलाईगढ का उक्त कृत्य छग सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचार की श्रेणी में आता है।

राज्य शासन द्वारा एल.पी पटेल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ- बिलाईगढ को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर नियत किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को जिला शिक्षा अधिकारी, सारंगढ-बिलाईगढ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा जाता है। निलंबन अवधि में पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here