‘सितारे ज़मीन पर’ की स्टार-स्टडेड म्यूज़िकल नाइट, सचिन-राज ठाकरे ने दिया सरप्राइज़

0
94

 

‘सितारे ज़मीन पर’ की स्टार-स्टडेड म्यूज़िकल नाइट, सचिन-राज ठाकरे ने दिया सरप्राइज़

मुंबई- 2007 की कल्ट फिल्म तारे ज़मीन पर के स्पिरिचुअल सीक्वल सितारे ज़मीन पर का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को हाल ही में एक ट्रीट मिली, जब आमिर ख़ान ने अपने घर एक शानदार म्यूज़िकल नाइट होस्ट की। यह शाम न सिर्फ म्यूज़िक से भरी रही बल्कि स्टार पावर से भी जगमगाई। ट्रेलर पहले ही दर्शकों को उत्साहित कर चुका है, लेकिन इस पार्टी ने फिल्म की टीम और फैंस के लिए और भी यादगार लम्हे जोड़ दिए।

इस एक्सक्लूसिव इवेंट में रणबीर कपूर, कपिल शर्मा, शंकर-एहसान-लॉय जैसे सितारे तो मौजूद थे ही, लेकिन जो वाकई में सबको चौंका गया, वो था महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे और क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर का सरप्राइज़ एंट्री। उनके साथ आईं अंजलि तेंदुलकर ने भी बच्चों से मिलकर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।

युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ! तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
युवा चौपाल यूज़र्स को विशेष लाभ!
तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!

आमिर ख़ान की ये शाम सिर्फ एक पार्टी नहीं थी — ये एक जश्न था उन 10 डेब्यूटेंट्स का, जो सितारे ज़मीन पर के ज़रिए अपना फिल्मी सफर शुरू कर रहे हैं। इन टैलेंटेड बच्चों – अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर – के साथ उनके परिवार भी शामिल हुए। रणबीर कपूर ने बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और दिल से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

 

 

फिल्म के डायरेक्टर आर. एस. प्रसन्ना, जिन्होंने पहले शुभ मंगल सावधान जैसी हिट दी थी, बच्चों के साथ पूरे जोश में नजर आए। आमिर ने खुद इन बच्चों का हौसला बढ़ाया और उनके साथ समय बिताया। फिल्म में लीड रोल में होंगे आमिर ख़ान और जेनेलिया देशमुख, म्यूजिक होगा शंकर-एहसान-लॉय का और गाने लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा की है और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं आमिर ख़ान, अपर्णा पुरोहित और रवि भागचंदका।

‘सितारे ज़मीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद है कि ये फिल्म भी अपने पहले पार्ट की तरह दिलों को छू जाएगी।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here