सीबीआई दफ्तर के बाहर तैनात ASI पर तीर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

0
74

सीबीआई दफ्तर के बाहर तैनात ASI पर तीर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ – यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सीबीआई कार्यालय के बाहर सुरक्षा में तैनात एएसआई पर एक व्यक्ति द्वारा तीर से हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपी की पहचान 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला है। एएसआई वीरेंद्र सिंह इस हमले में घायल हो गए हैं और उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हमला?
सूत्रों के मुताबिक, एएसआई वीरेंद्र सिंह लखनऊ पुलिस लाइन से सीबीआई कार्यालय की सुरक्षा में तैनात थे। शुक्रवार को उन्होंने दफ्तर के गेट पर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से उसकी उपस्थिति का कारण पूछा। उस व्यक्ति, दिनेश मुर्मू, ने अचानक झोले से तीर-धनुष निकाला और एएसआई पर तीर चला दिया, जिससे वह घायल हो गए।

आरोपी की पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में सामने आया है कि दिनेश मुर्मू पहले रेलवे में नौकरी करता था लेकिन अनुशासनहीनता के चलते बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले भी वह कई बार पुलिस और अधिकारियों से मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है।

2005 में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही से मारपीट
2015 में जौनपुर में जीआरपी सिपाही से झगड़ा
रेलवे में रहते हुए सीबीआई को ट्रैक इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वत की शिकायत दी थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी दिनेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। प्राथमिक पूछताछ में उसने अपने ऊपर हुए अन्याय का बदला लेने की बात कही है, लेकिन पुलिस मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दिनेश डेढ़ माह पहले भी सीबीआई दफ्तर आया था, लेकिन तब उसे वापस भेज दिया गया था। हालांकि, उसने दोबारा दफ्तर क्यों आने की कोशिश की, इसका स्पष्ट जवाब वह नहीं दे पा रहा है। पुलिस उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

घर पर बनाया था धनुष व तीर, ट्रेन से पहुंचा था लखनऊ
एसीपी हजरतगंज ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद तीर की लंबाई दो फीट है। उसमें लगे फल की लंबाई करीब तीन से चार इंच की है। पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि उसने घर पर ही धनुष व तीर बनाया था। वह ट्रेन से बिहार से लखनऊ आया था। दिनेश ने एएसआई वीरेंद्र सिंह को चार फीट दूर से तीर मारा था।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
राजधानी में सीबीआई जैसे संवेदनशील दफ्तर के बाहर हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। एक व्यक्ति का खुलेआम धनुष-बाण लेकर आना और हमला करना, पुलिस की सतर्कता और खुफिया व्यवस्था की पोल खोलता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और सरकारी कर्मचारी पर हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सीबीआई कार्यालय के आसपास की सुरक्षा और सख्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here