सुकमा जिले में आज 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण


रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज 16 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से एक महिला और एक पुरुष माओवादी पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके साथ ही छह माओवादियों पर कुल पच्चीस लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हान और एएसपी उमेश गुप्ता के समक्ष इन माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें केरलापेंदा के अंतिम नौ माओवादी भी शामिल हैं।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
इसी के साथ केरलापेंदा गांव को नक्सल मुक्त गांव घोषित कर दिया गया है। राज्य शासन द्वारा विकास कार्यों के लिए इस गांव को एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। गौरतलब है कि सुकमा जिले के बड़ेसट्टी गांव को पहले ही नक्सल मुक्त घोषित किया जा चुका है।
