

सुकमा: 3 सक्रिय हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 2 पर 8-8 लाख रुपये का था इनाम
सुकमा से गिरफ्तार किए गए तीनों नक्सली न्यायालय में पेश किए गए जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। गिरफ्तार सभी नक्सलियों पर इनाम घोषित था।
जून 1, रायपुर/ सुकमा:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा थानाक्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ 165 बटालियन की संयुक्त कारवाई में 3 सक्रिय हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें दो नक्सलियों पर 8-8 लाख और एक पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

तो आज ही करें अपना भविष्य सुरक्षित!
ये सभी नक्सली हत्या करने जैसे मामलों में शामिल थे। इन्हें न्यायालय में पेश किए गए जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इससे पहले बीते 23 मई को 20 माओवादियों समेत कुल 24 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
