सुशासन तिहार में 23 हितग्राहियों को मिला सब्जी बीज और जैविक खाद

0
18

सुशासन तिहार में 23 हितग्राहियों को मिला सब्जी बीज और जैविक खाद

उद्यानिकी विभाग की राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत योजनाओं का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

 

कोंडागांव- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “सुशासन तिहार” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का त्वरित लाभ समाधान गांव में आयोजित शिविरों में मिल रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा रहा है। कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चिपावण्ड में आयोजित समाधान शिविर में उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत 23 ग्रामीणों को सब्जी बीज वितरित किया गया।

शिविर में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के सब्जी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत चिपावण्ड क्लस्टर के ग्राम उमरगांव ‘ब’ के 05, ग्राम लेमड़ी के 06, ग्राम निलजी के 05, ग्राम नेवता के 02 और ग्राम चिपावण्ड के 05 किसानों को उद्यानिकी विभाग द्वारा भिण्डी, करेला और लौकी बीज के साथ जैविक खाद भी प्रदाय किया गया। सभी किसानों ने शासन द्वारा दी गई सब्जी बीज और खाद के लिए खुशी जताते हुए शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here