सुशासन तिहार : मेगा स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक दिव्यांगजनों का हुआ पंजीकरण


एमसीबी। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत भरतपुर में एक दिव्यांगजन शिविर एवं मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
इस शिविर में उन दिव्यांगजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिनका जिला मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र अब तक नहीं बना था अथवा जिनका प्रमाण पत्र पांच वर्षों की अवधि पूर्ण होने के कारण लैप्स हो चुका था। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड के समस्त सदस्य उपस्थित रहे और पात्रता के आधार पर प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण तथा नवीन प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में कुल 300 से अधिक दिव्यांगजनों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 185 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं 67 लोगों की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम पाई गई, जबकि नाक, कान और गला संबंधित समस्याओं वाले 7 दिव्यांगजन पात्र पाए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेणुका सिंह रहीं। उन्होंने 10 पात्र दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर एवं छड़ी वितरित की। अपने संबोधन में विधायक सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ऐसे शिविर आयोजित होने से दिव्यांगजनों को मनेंद्रगढ़ जैसी दूरस्थ जगहों पर जाने की परेशानी से राहत मिली है। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष भरतपुर, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, तथा समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक भी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान एक विशेष क्षण तब आया जब ग्राम तिलौली निवासी दिव्यांग युवक विपिन को दिव्यांग पेंशन स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया। उन्होंने हाल ही में ग्राम कुवारपुर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पेंशन की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग एवं जनपद पंचायत भरतपुर ने उनकी पात्रता की जांच कर पेंशन स्वीकृत की और आदेश शिविर में विधायक के हाथों प्रदान कराया गया। यह शिविर न केवल दिव्यांगजनों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ, बल्कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की संवेदनशीलता एवं तत्परता का भी परिचायक बना।
