सुशासन तिहार : समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल के माध्यम से नागरिकों के समस्याओं का किया जा रहा समाधान

0
19

सुशासन तिहार : समाधान शिविर में विभिन्न विभागीय स्टॉल के माध्यम से नागरिकों के समस्याओं का किया जा रहा समाधान

जांजगीर-चांपा । सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनता को उनकी समस्या, शिकायत और मांग के निराकरण एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए आज जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार (शि.) के हाई स्कूल प्रांगण और जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत किरारी हाई स्कूल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत किरारी के शिविर मे जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरि, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि शामिल हुए और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली l शिविर में हितग्राही मूलक समाग्री का वितरण किया एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार, गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा उपस्थित नागरिकों को संबंधित विभाग के योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्व, मछली पालन, महिला एवं बाल विकास विभाग पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, जिला सहकारी, श्रम विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here