गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एनएसएस शिविर में नमाज पढ़वाने का विवाद, आठ लोगों पर मामला दर्ज

बिलासपुर— छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के शिवतराई गांव में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान 159 छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाने के आरोप में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के सात शिक्षकों और एक छात्र नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।


घटना का विवरण
यह शिविर 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था। 31 मार्च को शिविर के दौरान 159 छात्रों को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया, जबकि इनमें से केवल चार छात्र मुस्लिम थे। घटना सामने आने के बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय लौटकर विरोध जताया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन किया।
पुलिस जांच और कार्रवाई
बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह ने इस मामले की जांच के लिए सिटी एसपी (कोतवाली) अक्षय साबद्रा के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित की थी। जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शिक्षकों दिलीप झा, मधुलिका सिंह, ज्योति वर्मा, नीरज कुमारी, प्रशांत वैष्णव, सूर्यभान सिंह और बसंत कुमार, तथा टीम कोर लीडर व छात्र अयुष्मान चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196(b), 197(1)(b)(c), 299, 302, 190 और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रशासन और समाज की प्रतिक्रिया
विश्वविद्यालय प्रशासन ने आंतरिक जांच समिति के गठन की घोषणा की है और कहा है कि छात्रों की धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान किया जाएगा। वहीं, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी शिक्षा संस्थानों में धर्मनिरपेक्षता के पालन की मांग करते हुए इस घटना की निंदा की है।
ख़बर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें-
9827920291,+917723812880
व्हाटसएप चैनल को फॉलो करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VbANW3o5Ui2Rtr9CBP0k
युवा चौपाल के न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/Iu7EQ0Qbv0mKKz6OlqK4LX
इंस्टाग्राम:
https://www.instagram.com/yuva_choupal_news?igsh=bnB0OW5mY3M2cjcx
फेसबुक:
https://www.facebook.com/share/17F9rnpXbFP/
