ड्रंक एंड ड्राइव : इस वीकेंड 9 वाहन चालकों पर कार्रवाई

0
42

ड्रंक एंड ड्राइव : इस वीकेंड 9 वाहन चालकों पर कार्रवाई

लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया जारी

 

रायपुर-  रायपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। शनिवार रात 3 मई को श्रीराम मंदिर, फुण्डहर चौक और एयरपोर्ट टर्निंग (नवा रायपुर) क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर चेकिंग की गई, जिसमें 9 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया। सभी पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई और केस कोर्ट में भेजे गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पकड़े गए चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

तीन माह में 349 से अधिक चालकों पर हुई कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि ड्रंक एंड ड्राइव यातायात में सबसे बड़ी बाधा है और ऐसे चालकों से न केवल उनकी, बल्कि अन्य की जान को भी खतरा होता है। बीते तीन महीनों में 349 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिनमें कई के वाहन जप्त हुए और कोर्ट द्वारा ₹10,000 तक जुर्माना लगाया गया है।

इस शनिवार पकड़े गए वाहन व चालक इस प्रकार हैं:
विनय टेम्भरे – CG 04 HB 8802
बृजेश कुमार – CG 17 KS 1349
श्याम वीर सिंह – CG 10 AD 6690
परमानन्द बाग – CG 04 MW 1435
विशाल सिंह – CG 04 MB 9777
गौरव नियोगी – CG 04 KT 7012
विनय साहू – CG 07 BW 1570
रवि सोनी – CG 04 NB 1171
संदीप बक्सी – CG 04 QC 5003

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में यह अभियान देर रात 11 बजे से 2 बजे तक चला। रायपुर पुलिस का यह सख्त रुख शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

 

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here