चाकू की नोक पर युवक को लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

0
132

रायपुर । राजधानी के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे जुटाने के लालच में एक युवक से चाकू की नोक पर नकदी, गहने और मोबाइल लूट लिया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनो बदमाशों का जुलुस भी निकाला।

पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं:

शेख शाहरुख (25 वर्ष), निवासी ईदगाह भाठा, थाना आजाद चौक

पंकज आसवानी (27 वर्ष), निवासी न्यू चांगोराभाठा, थाना डी.डी. नगर

शेख अजहर उर्फ अज्जू (22 वर्ष), निवासी ईदगाह भाठा, थाना आजाद चौक

पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा गया एक स्कूटी, चाकू, चांदी का ब्रेसलेट, दो मोबाइल और नकद मिलाकर करीब ₹48,500 का सामान जब्त किया है।

कैसे रची गई वारदात?

प्रार्थी दुर्गेश निषाद ने थाना पुरानी बस्ती में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 22 जून को उसके दोस्त चाहत राठौर के साथ चंद्रशेखर नगर से दंतेश्वरी मंदिर जा रहा था। रास्ते में पुराने परिचित शाहरुख, पंकज और अजहर ने उसे बातचीत के बहाने अपनी स्कूटी पर बिठाकर महाराजबंद तालाब की ओर ले गए।

वहां शाहरुख ने जेब से चाकू निकाला और जान से मारने की धमकी देकर कान की सोने की बाली और चांदी का ब्रेसलेट उतारने को कहा। विरोध करने पर पंकज ने जबरन गहने उतरवाए और मोबाइल से फोनपे के जरिए ₹10,000 भी ट्रांसफर कर लिए। जाते-जाते धमकी दी कि पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एफआईआर दर्ज होते ही पुरानी बस्ती पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की और मुखबिर की सूचना पर खो-खो तालाब पार, खो-खो पारा इलाके में घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया। सभी को 24 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कश्यप, सहायक उप निरीक्षक जीवनलाल पारकर, प्रधान आरक्षक अनिल पांडे, आरक्षक जितेंद्र साहू, परदेसी राम कटारे, सुनील शुक्ला और कमलेश मंडावी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसएसपी की सख्ती का असर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशन में रायपुर पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पुरानी बस्ती थाना की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में एक बार फिर पुलिस की सक्रियता और तत्परता का उदाहरण देखने को मिला है।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here