2 लाख के ईनामी नक्सली सहित 3 नक्सली गिरफ्तार

0
21

सुकमा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुण्डा पहाड़ी में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना केरलापाल से जिला बल, डीआरजी एवं 159 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम गोगुण्डा, पोंगाभेजी, सिमेल, खुंडूशपारा व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।

अभियान के दौरान ग्राम पोंगाभेजी, रबड़ीपारा के जंगल पहाड़ी से 1 ईनामी नक्सली सहित 3 नक्सलियों पोडिय़ाम नंदा पिता देवा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 2 लाख), उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी गोगुण्डा डुंगिनपारा थाना केरलापाल, हेमला जोगा पिता स्व. नंदा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल एवं हेमला गंगा पिता स्व. गंगा (गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी गोगुण्डा इंतापारा थाना केरलापाल जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया।

सभी गिरफ्तार नक्सली केरलापाल एरिया कमेटी अन्तर्गत गोगुण्डा पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। उनके कब्जे से 2 नग टिफिन बम वजनी लगभग 3-3 किग्रा., 3 नग डेटोनेटर, 2 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स वायर लगभग 2 मीटर, इलेक्ट्रिीक वायर लाल काला रंग लगभग 18 मीटर, 2 नग बैटरी बरामद किया गया।

गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना केरलापाल में अपराध क्रमांक 19/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेशकर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल दाखिल किया गया।

0Shares

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here